Wednesday, 13 December 2023

"जीवन के रंग (jeevan ke rang )

एक कांटा भी ना लग पाया,
कभी मेरे नंगें पाँव में,
मेरे माता-पिता की छाँव में,
*    *      *      *       *
माँ अपने बेटे को प्यार करती हुई



मैं चलता था जब कभी नंगें पाँव,
सब कांटे हटा देते थे मेरी उन राहों के,
देखकर मेरी आँखों में आंसू,
मेरे माता-पिता हार पहना देते थे,
अपनी दोनों बांहों के,
चलते-चलते ना रुक जाऊं,
मुश्किलें के आगे ना झूक जाऊं,
इस बात का रखते थे वो ध्यान बहुत,
मुझे आँचल में छूपाकर रखते थे,
हर मुश्किल का हल बताकर रखते थे,
मैं हो जाता था जब कभी परेशान बहुत,
राहें हो चाहे मुश्किल बहुत,
चेहरे पर हो मुस्कान सदा,
इरादे नेक हों दिल में तो,
ऊपरवाला रहे मेहरबान सदा,
ये पाठ पढ़ाते थे सदा,
जब भी पाँव रखना जीवन की नांव में,
एक कांटा भी ना लग पाया,
कभी मेरे नंगें पाँव में,
मेरे माता-पिता की छाँव में
*     *       *      *       *
मात-पिता का जब साथ होता है,
हर दिन एक नया एहसास होता है,
मात-पिता के सामने हम होते नहीं कभी बड़े,
फूल जाता था मैं ये देखकर की,
मात-पिता हरदम मेरे साथ हैं खड़े,
मिल-जुलकर रहते थे,
जब हम-सब एक ही छत के नीचे,
निडर होकर रहता था मैं,
अपनी दोनों आँखों को मीचें,
मेरे हाथों में हथकड़ियां थी,
उन दोनों के प्यार की,
मेरे चेहरे पर छाई रहती थी,
हर रोज एक न‌ई बहार थी,
मात-पिता ने मेरे सपनों को रंग दिया,
अपनी मेहनत के रंग से,
मैंने सीखा है जीवन में हर पल,
उनके जीने के ढंग से,
हर कोई कायल है उनका,
हमारे प्यारे से गाँव में,
एक कांटा भी ना लग पाया,
कभी मेरे नंगें पाँव में,
जब तक मेरा जीवन गुजरा,
मेरे माता-पिता की छाँव में,
*     *     *     *     *
जब हम खुद मात-पिता बन जाते हैं,
तब मात-पिता की बातें याद आती है,
हम गुजारते हैं जब बिन सोए रातें,
तब मात-पिता की वो रातें याद आती है,
उनके संग रिश्ता हमारा,
जैसे मछली संग पानी का,
मोल नहीं कोई उनके प्यार का,
जो कभी गुस्सा नहीं करते थे,
हमारी किसी भी नादानी का,
मेरे जीवन का रोम -रोम,
रंगा है उनके प्यार में,
उनके जैसा मार्गदर्शन करने वाला,
कोई दुजा नहीं इस संसार में,
मेरी दुखती रग पल में,
वो पहचान जाते हैं,
मेरी हर बात वो मान जाते हैं,
मात-पिता की छवि झलकती है मेरे हर काम में,
एक कांटा भी ना लग पाया,
कभी मेरे नंगें पाँव में,
जब तक मेरा जीवन गुजरा,
मेरे माता-पिता की छाँव में,
*     *      *      *      *

creater-राम सैणी




































































0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home