छोड़कर माँ का आँचल
मेरा हाथ पकड़ कर चलता था जो,
अब हाथ छुड़ाकर चल दिया,
हमे निर्बल बनाके चला गया वो,
हमने जिसको बल दिया।
*। *। *। *
खाता था जो खाना बैठकर कभी,
मेरी आँचल की छाँव में,
अब नजरें फेर लेता है,
देखकर छाले मेरे पाँव के,
जिसे रखा था आँचल में छुपाकर,
वो खुले आसमान के नीचे हमको,
अब हाथ छुड़ाकर चल दिया।
*। *। *। *। *
जो बिन बोले समझ लेता था,
मेरे दिल का हाल,
जो खुद से भी ज्यादा रखता मेरा ख्याल,
जिसको पाया था मैंने कंई मन्दिरों की,
चौखट पर सर रगड़कर,
आज एक छोटी सी बात पर ,
चला गया है मुझे से झगड़कर,
अब हाथ छुड़ाकर चल दिया।
*। *। *। *। *
जिसकी राह देख-देखकर ,
सूख गया मेरी आँखों का पानी,
जिसकी हर गलती भुलाकर,
सीने से लगाया,
माफ़ की उसकी हर नादानी,
शायद ये कोई बुरा कर्म है,
हमारे पिछले जन्म का,
जो हमने इस जन्म में चुकाया है ,
इन आँखों का तारा था जो कभी,
आज वो भी हो गया पराया है,
छोड़ा नहीं था जिसे अकेला कभी,
वो हमको बिल्कुल अकेला छोड़ कर चल दिया,
मेरा हाथ पकड़ कर चलता था जो, वो
अब हाथ छुड़ाकर चल दिया।
* * * *
creater-राम सैणी
https://maakavita3.blogspot.com
- must read:मात पिता का बनकर रहूं
- must read:सेवा का फल