आसमानी सितारा (aasmani sitara )
तुम्हारा साथ था माँ कितना प्यारा,
तुम्हारे बिन मेरा कोई और ना सहारा माँ,
किसको अब मैं माँ पुकारूंगा,
* * * * * *
![]() |
आसमानी सितारा (aasmani sitara ) |
हर वक्त तुम्हारी यादों में,
मैं खोया रहता हूँ माँ,
रातें जागकर गुजरती हैं मेरी,
दिन में बहता है आँखों से पानी,
देखता रहता हूँ हर पल तस्वीर तुम्हारी,
अपने दिल से लगाकर रखता हूँ माँ,
तुम्हारी हर अनमोल निशानी,
घर में अब भी सुनाई पड़ता है,
माँ तुम्हारे कदमों का शोर मुझे,
कैसे चलता था तुम्हारा आंचल पकड़कर,
आज भी वो आता है याद दौर मुझे,
बिन तुम्हारे सूना है घर हमारा,
सूना है ये सारा संसार माँ,
तुम रखती थी मुझे पलकों पर बिठाकर,
बनकर रहती थी मेरे जीवन की पहरेदार माँ,
तुम्हारे साथ सब रिश्ते थे जिंदा,
तुम बिन अब कोई ना हमारा माँ,
तुम्हारा साथ था माँ कितना प्यारा,
तुम्हारे बिन मेरा कोई और ना सहारा माँ,
किसको अब मैं माँ पुकारूंगा,
* * * * * *
माँ की कीमत तब समझ आती है,
जब वो छोड़ दें साथ हमारा,
अनाथ के जैसे लगता है वो पल,
जब छोड़ दें माँ हाथ हमारा,
मेरे दिल के अरमान बह जातें हैं,
आँखों का पानी बनकर ,
माँ की यादें माँ की बातें
माँ के जाने के बाद रह जाती है,
एक कहानी बनकर,
सोते हुए मेरे ख्वाबों में,
तुम आती हो बार -बार माँ,
मैं अचानक उठ पड़ता हूँ,
जब तुम धीरे से छू जाती हो,
मेरे दिल के तार माँ,
जब तुम सर पर रखती हो हाथ मेरे,
सहलाती हो मेरे बालों को,
मैं दौड़कर चड जाता था तुम्हारी गोद में,
तुम चूम लेती थी मेरे गालों को,
कितना था मनमोहक वो नजारा माँ,
तुम्हारा साथ था माँ कितना प्यारा,
तुम्हारे बिन मेरा कोई और ना सहारा माँ,
किसको अब मैं माँ पुकारूंगा,
तुम बन गई हो आसमान का एक सितारा माँ,
* * * * * *
मेरी कलम करती रहेगी,
तेरा हमेशा गुणगान माँ,
मैं जीवन भर करता रहूंगा,
हर माँ का दिल से सम्मान माँ
हर माँ के चेहरे में देखुंगा,
मैं अपनी माँ का चेहरा,
जब भी किसी माँ को देखता हूँ मैं बेबस,
बहुत दिल दुखता है मेरा,
माँ के जैसा किरदार इस दुनिया में,
कोई और नहीं निभा सकता,
माँ की यादों को मेरे दिल से,
कोई और मिटा नहीं सकता,
मेरा रोम-रोम रहेगा,
तेरा हमेशा कर्जदार माँ,
तुम्हारे बताए रस्ते पर,
हमेशा चलने को रहूंगा तैयार माँ,
मैं हाथ बढ़ाऊंगा सबसे पहले,
जब भी मुझे दिखेगी कोई बेसहारा माँ,
तुम्हारा साथ था माँ कितना प्यारा,
तुम्हारे बिन मेरा कोई और ना सहारा माँ,
किसको अब मैं माँ पुकारूंगा,
तुम बन गई हो आसमान का एक सितारा माँ,
* * * * * *
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home