अपने आँचल में छिपा ले मुझको (apne aanchal me chhipa le mujhko )
![]() |
अपने आँचल में छिपा ले मुझको (apne aanchal me chhipa le mujhko ) |
- must read :मात-पिता संग रहना
- must read :लकीरें माँ के हाथों की
maa par kavita, kavita blog, maa vandna, pyari maa, rub ka roop maa, jannat hai maa ke pairon me , maa ki muskan , maa hi rub hai maa hi sub hai
![]() |
अपने आँचल में छिपा ले मुझको (apne aanchal me chhipa le mujhko ) |
![]() |
सबसे सच्चा साथी |
![]() |
माँ,जीवन की प्रेरणा (maa, jeevan ki prerna ) |
![]() |
माँ के प्रति आभार |
* * * * *
किस्मत के धनी हैं वो लोग,
जिनके सर माँ-बाप का साया है,
शायद कुछ पुण्य थे पिछले जन्म के मेरे,
जो मुझको माँ का हमदर्द बनाया है,
मैं झूककर रहूँ सदा चरणों में उनके,
हे ईश्वर, मुझे देना ये वरदान,
माँ मेरी रग-रग में बसे,
मैं करता रहूँ सदा उसका सम्मान,
जब तक हैं सीने में प्राण उसके,
होंठों पर रहे मुस्कान उसके,
उसकी प्यारी -प्यारी बातों से,
मेरे मन को मिलता है सकून बहुत,
उसके प्यारे-प्यारे हाथों में,वो जादू है,
जो मेरे सर पर रखदे एक बार,
* * * * *
मात-पिता के मुस्कराते चेहरे,
मुझे हद से ज्यादा भाते हैं,
मेरी आँखों में चमक आ जाती है,
जब वो दिल खोलकर मुस्कराते हैं।
* * * * *
![]() |
मात-पिता के मुस्कराते चेहरे |
मैं बनूंगी छाँव तेरी,
तूं भी मेरी छाँव बनना,
सब-कुछ आसान है इस जहां में,
बस आसान नहीं है माँ बनना।
![]() |
https://maakavita3.blogspot.com/2023/07/mai-banoongi-chhanv-teri .html |
माँ बिन है सूना ये जहान,
जो बिन देखे शुरू कर देती है प्यार हमें,
जिसके दामन में मिलता है प्यार बेसुमार हमें,
ना जाने कितनी ही रातें गुजार दी है बिन सोए,
हर पल दौड़कर आती है पास मेरे,
इससे पहले की हम रोंएं,
भूल जाती है अपनी जिंदगी के सुख सारे,
अपनी जिंदगी की खुशियां सारी,
नाम कर देती है हमारे ,
अपनी बांहों के घेरे में,
रखती है मुझको सदा,
हर घड़ी गमों के अंधेरे से बचाकर,
रखती है मुझको सदा,
उसे मिलती है खुशी एक नन्ही सी जान का,
सारा जहां बनना,
सब-कुछ आसान है इस जहां में,
बस आसान नहीं है माँ बनना।
* * * *
बच्चा जनने मे वो जिस दर्द से गुजरती है,
वो तो बस माँ ही जाने,
एक जान को इस जहां में लाने के लिए,
खुद अपनी जान को दांव पर लगा देती है,
अपनी जान की नहीं है परवाह उसे,
उसे हर घड़ी उसे अपना ही जाया दिखता है,
कोई और ना दिखे उसके सिवाय उसे ,
जिसके लिए माँ भूल जाएं भूख-प्यास अपनी,
हमारे सांसों की करें परवाह इस कदर,
वो भूल जाएं सांस अपने,
हमारे चेहरे पर देखकर खुशी की लहर,
फिर कुछ पल के लिए वो जाती है ठहर,
माँ सदा रखती है हम पर शीतला छाया,
हर सुख नाम कर देती हैं हमारे,
उसके हिस्से जो भी सुख आया,
एक से बढ़कर एक महान आएंगे,
ज़िन्दगी में हमारे,