Saturday, 22 July 2023

माँ,जीवन की प्रेरणा (maa, jeevan ki prerna )

माँ,तेरे आँचल की छाँव में,
जीवन की सफलता के फूल खिलाना है।
माथे पर पर तिलक लगाना है!
  *          *          *           *

माँ अपने बेटे के मुख को छूती हुई
माँ,जीवन की प्रेरणा (maa, jeevan ki prerna )

संघर्षों की डाली से गुज़रना है, हर कदम पर साहस दिखाना है।
तेरी ममता से जग जगमगाया है, तू ही तो है जगत की जननी माँ , तेरी गोदी में सर रखकर ,
मैंने जन्नत सा सुख पाया है , लिपटकर तुम्हारे सीने से ,
मै भूल जाता हूँ दुनिया के गम सारे ,
मुझे तुम्हारी और खींचता है ,
प्यार में तुम्हारे एक जादू सा समाया है
संकट जब आ जाएं बेवजय , जीवन रुपी सागर में तू ही एक सहारा हो ,
जब भी हार जाने का डर हो,
तू ही तो है मुस्कराने की वजह।
मिल कर साथ तुम्हारे ,
हर गम को जीत जाना है ,
माथे पर पर तिलक लगाना है!
*          *        *           *
तू ही तो है मेरे जीवन की शक्ति, तेरे बिना ना जी पाते हैं हम। तू ही तो है मेरे जीवन का अर्थ, तेरे बिना है माँ सब व्यर्थ ,
तेरे स्नेह की चादर ओढ़कर माँ , सबको सुखी बनाना है। माँ,तू ही तो है जीवन की प्रेरणा मेरे , मुझे सबको ये बताना है ,
कहीं भटक न जाएं माँ के बिना, मेरे सपनों का घर है मेरी माँ का सीना , सबको आगे बढ़ाना है, जीवन की यात्रा में एक दूसरे का हाथ पकड़ना है।
माँ है घर की जान हमारे ,
उसका हाथ पकड़कर चलते जाना है ,
तेरे चरणों की धुल का माँ ,
माथे पर पर तिलक लगाना है!
*        *        *         *

तेरी ममता के आँचल में खिला है, मेरे जीवन का फूल , माँ ख़ुशी हो या गम ,
तेरे चरणों में कोई शूल न चुबने देंगे हम ,
माँ के प्यार में दुनिया को भूल जाने का आनंद है, तू ही तो है सच्चा सहारा मेरा , तेरी गोदी में गुजरा है बचपन मेरा , मेरे जीवन में हर पल है पहरा तेरा ,
जो तुझको माँ पसंद है ,
वो ही मेरी भी पसंद होगी ,
हम वो ही काम करेंगे जिसमे तूं रजामंद होगी ,
माँ तेरे चेहरे की बहार ,मुझे देखनी है हर बार ,
तूं है सर का ताज मेरा ,
तूं ही मेरा अभिमान है ,
तुझ से हमारी घर की रौनक ,
तूं ही हमारी शान है ,
तेरे क़दमों में बिखरें जन्नत के मोती
मुझे उन मोतियों से गले का हार बनाना है ,
तेरे चरणों की धुल का माँ ,
माथे पर पर तिलक लगाना है!
*     *      *         *         *
creater -राम सैणी 

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home