माँ के बिना जीवन सूना (maa ke bina jeevan soona)
माँ तेरा दूध है अमृत के जैसा
जो मेरी हर सांस पर उधार है,
ये सांसें भी हैं देन तुम्हारी,
* * * * *
![]() |
माँ के बिना जीवन सूना (maa ke bina jeevan soona) |
माँ की जगह जीवन में ,
कोई और नहीं ले सकता,
पर माँ सबकी जगह ले सकती है,
माँ के सर की बलाएं,
अपने सर ना ले कोई,
पर हमारे सर की बुरी बलाएं,
माँ अपने सर ले सकती है,
उसके जैसा ना कोई है जग में,
माँ बसी है मेरी रग- रग में,
इस जग के हैं खेल न्यारे,
रंग माँ के प्यार के हैं,
इस जग में सबसे प्यारे,
माँ के दिल की कोई ना जाने,
वो हम सबकी रग-रग पहचाने,
रंग माँ के प्यार के हैं,
वो ही मेरा प्यारा संसार है,
माँ तेरा दूध है अमृत के जैसा
जो मेरी हर सांस पर उधार है,
ये सांसें भी हैं देन तुम्हारी,
* * * * *
मेरे जीवन का सबसे कीमती,
तूं गहना है माँ,
तुम्हारे बिन जुदाई का ,
गम नही सहना है माँ,
हमको माँ अनमोल प्यार दे,
वार कर मिट्टी सर से मेरे सब बलाएं,
एक पल में उतार दे,
मेरे सपनों की राजधार है माँ,
वो मेरा अभिमान है,
मुझे कुछ और नहीं चाहिए माँ के सिवा,
मेरे इस बेचैन दिल को,
मिल जाता है चैन देखकर,
तुम्हारे चेहरे पर ये जो,
छाई खुशियों की बहार है,
माँ तेरा दूध है अमृत के जैसा
जो मेरी हर सांस पर उधार है,
ये सांसें भी हैं देन तुम्हारी,
तुम बिन मेरा ये सूना संसार है
* * * * *
मेरी रग- रग ऋणी है माँ तुम्हारे प्यार की,
तुम्हारे पाँव के नीचे है,
जन्नत इस संसार की,
इस अंधयारे जीवन में,
तुम सूरज की पहली किरण का उजाला हो,
मेरे इस जीवन की तुम पहली पाठशाला हो,
गम की काली घटाएं,
जब भी जीवन में आती हैं,
लडना कैसे हैं इनसे,
ये माँ ही हमें बताती है,
माँ हर वक्त बरसती है हम पर,
सावन के बादल बनकर,
इस पतझड़ से जीवन में मेरे,
प्यार की ठण्डी हवाएं बनकर,
माँ भी ईश्वर का रूप है,
ईश्वर के रूप हजार हैं ,
माँ तेरा दूध है अमृत के जैसा
जो मेरी हर सांस पर उधार है,
ये सांसें भी हैं देन तुम्हारी,
तुम बिन मेरा ये सूना संसार है
* * * * * *
creater-राम सैणी
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home