माँ की ममता का रंग (maa ki mamta ka rang )
मुस्कान तेरे चेहरे पर माँ ,
देखने के लिए ये दिल सदा तैयार रहता है,
हम सब पर सदा उधार रहता है
* * * *
![]() |
माँ की ममता का रंग (maa ki mamta ka rang ) |
कभी भीगने ना देंगे माँ,
आंसुओ से नयन तुम्हारे,
मुस्कराता हुआ देखकर चेहरा तुम्हारा,
आता है दिल को चैन हमारे,
तुम्हारी खुशियों का होगा मान सदा,
खुशियों को तुम्हारी समझुंगा,
मैं अपना ईनाम सदा,
तुम मूरत हो त्याग और बलिदान की,
दुनिया में नहीं होगा माँ,
तुम जैसा कोई दूजा,
ईश्वर के जैसी होगी हर दिन,
माँ तुम्हारी पूजा,
मेरी नज़रों में तुम्हारे लिए,
हर घड़ी सम्मान और प्यार रहता है
मुस्कान तेरे चेहरे पर माँ ,
देखने के लिए ये दिल सदा तैयार रहता है,
हम सब पर सदा उधार रहता है
* * * *
घर में मिले तुमको मान-सम्मान
इसकी हो तुम हकदार सदा,
हाथ थामा है तुमने अब तक हमारा ,
बनकर पहरेदार सदा,
तुम हो मेरी खुशियों की शुरुआत,
सूनकर चैन मिलता है दिल को,
माँ तुम्हारी प्यारी -प्यारी बातें,
कैसे मोल चुकाऊंगा मैं,
जो तुमने जागकर गुजारी हैं,
हमारे लिए अपनी रातें,
संस्कार तुम्हारे बसे हैं सीने में मेरे,
मुझे इस बात का गुरुर है,
माँ तुम हो तो हमारी,
हर दिन दीवाली है,
तुम नहीं हो तो हर पल अंधकार रहता है,
मुस्कान तेरे चेहरे पर माँ ,
देखने के लिए ये दिल सदा तैयार रहता है,
कर्ज माँ के प्यार का,
हम सब पर सदा उधार रहता है।
* * * *
साथ तुम्हारे लगे ये जहान प्यारा,
हर दिन चमके खुशियों के,
रंग से,चेहरा ये तुम्हारा,
किस्मत से मिलता है,
इस दुनिया में माँ का आँचल प्यारा,
मेरा जीवन यूं ही गुजरता रहे माँ,
दिन-रात करते हुए सम्मान तुम्हारा,
आसमान में चमकते सितारों की तरह,
रंग खुशियों के जीवन में हों तुम्हारे,
पाँव की मिट्टी उठाकर तुम्हारी,
बिखराऊं आँगन में सारे,
माँ तुम्हारे पाँव की मिट्टी से,
पावन हमारा घर -द्वार रहता है,
मुस्कान तेरे चेहरे पर माँ ,
देखने के लिए ये दिल सदा तैयार रहता है,
कर्ज माँ के प्यार का,
हम सब पर सदा उधार रहता है!
* * * *
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home