माँ तेरा हँसता हुआ चेहरा हो (maa tera hansta huaa chehra ho )
ना ग़मों का अँधेरा हो ,
हर पल खुशियों का सवेरा हो ,
मै जब भी देखूं तुमको ,
* * * *
![]() |
माँ तेरा हँसता हुआ चेहरा हो (maa tera hansta huaa chehra ho ) |
गम की परछाईयाँ भी ,
तेरे पास से ना गुजरे ,
तुं रहे चहकती सदा ,
तेरे दामन में ऐसे आएं खुशियां,
जैसे गिरती हैं ओस की बुँदे ,
गम तुमसे दूर बैठे रहे ,
अपनी आँखें मूंदें ,
मेरी पहली मन्नत तूं ,
मेरा पहला गुरु तूं ,
मेरे नाम की पहचान ,
तेरे नाम से हो शुरू ,
हमारे आँगन में सदा टहलती रहे तूं ,
माँ तेरा चमकता हुआ सदा चेहरा हो ,
ना ग़मों का अँधेरा हो ,
हर पल खुशियों का सवेरा हो ,
मै जब भी देखूं तुमको ,
* * * *
हमारे घर में फैले तेरे प्यार की खुशबूं ,
सदा चमकते रहे तेरे तेरे आँखों के तारे ,
मुझे रब के जैसे लगती है तूं ,
मुझे मिला है प्यार तुम्हारा ,
मै रब से और क्या मांगूं ,
माँ तुम्हारी मांगी हुई दुआओं के सहारे,
मेरा जीवन चलता है ,
देखकर मोहिनी सूरत तेरी ,
मेरा दिन गुजरता है ,
जो तुम्हारे चरणों में रहे झुका,
वो सर मेरा हो ,
ना ग़मों का अँधेरा हो ,
हर पल खुशियों का सवेरा हो ,
मै जब भी देखूं तुमको ,
माँ तेरा हँसता हुआ चेहरा हो !
* * * *
माँ तुम्हारे प्यार का जादू ,
मेरे सर चडकर बोलता है,
जब रखती हो माँ तुम सर पर मेरे ,
हाथ दुआओं वाला,
वो मेरी तकदीर के ताले खोलता है,
माँ का साया जिस सर पर रहता है ,
उसके क़दमों के निशान जिस घर में रहते हैं,
वो घर अलग चमकता है ज़माने की इस भीड़ में ,
उस घर सफलता बनकर रहती है दासी ,
मेरा चेहरा चमकने लगता है ,
जब माँ लाल मेरे है कहती ,
हर जन्म मिले मुझे जिस आँचल का सुख ,
वो आँचल माँ तेरा हो ,
ना ग़मों का अँधेरा हो ,
हर पल खुशियों का सवेरा हो ,
मै जब भी देखूं तुमको ,
माँ तेरा हँसता हुआ चेहरा हो !
* * * *
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home