Saturday, 28 October 2023

बेटी की पुकार (beti ki pookar )

मैं भी देखना चाहती हूँ माँ,
ये ईश्वर का बनाया प्यारा संसार,
मुझे से जीने का हक ना छीन माँ,
*     *        *        *      *       *

माँ अपनी बेटी को पानी पिलाती हुई
बेटी की पुकार (beti ki pookar )
एक बेटे के बराबर,
मुझे भी जीने का हक दो माँ,
कोख में तेरी पल रही एक बेटी,
ये जानकर दिन-रात मत रो माँ,
जब तक थी तूं अनजान मुझ से,
माँ तुम मुझे दीवानों की तरह प्यार करतीं थीं,
कोख में तेरी चिराग है घर का,
ये सोचकर ईश्वर पर बहुत एतबार करती थी,
मैं भी माँ चिराग बनकर तेरे घर का,
एक दिन करूंगी रौशन तेरा नाम,
भूल जाएगी तूं अपने दुख सारे,
खुशियों से भर दूंगी तेरी जिन्दगी तमाम,
बेटे के समान एक बेटी का भी है अधिकार,
भेदभाव ना कर दोनों में,
बेटी -बेटा दोनों को दे एक जैसा प्यार,
जब तक हूँ मैं कोख में तुम्हारी,
मैं तेरी आँखों से देखूंगी ये हँसता -गाता संसार ,
मैं भी देखना चाहती हूँ माँ,
ये ईश्वर का बनाया प्यारा संसार,
मुझे से जीने का हक ना छीन माँ,
*      *       *        *         *
माँ तुम मुझे थोड़ा भी दोगी ,
मैं उस में भी सब्र कर लूंगी,
जहाँ तुम कहोगी मैं अपनी,
वहीं नजर कर लूंगी,
मैं तुम से नहीं करूंगी कोई शिकवा -गिला,
ईश्वर का वरदान समझुंगी मैं,
जो भी तुम से प्यार से मिला,
तेरी कोख का मुझ पर रहेगा,
जीवन भर एहसान,
मेरी नज़रों में रहेगा तेरा जीवन भर सम्मान,
माँ तुम करूणा की देवी हो,
तेरे जैसा ना कोई है महान,
तुम हो मेरी जीवनदाती,
मैं बनकर रहुँगी तेरे सर का अभिमान,
मेरी रगों में भी दौड़ता है माँ दूध तुम्हारा,
मैं भी हूँ उसी दूध की कर्जदार,
मैं भी देखना चाहती हूँ माँ,
ये ईश्वर का बनाया प्यारा संसार,
मुझे से जीने का हक ना छीन माँ,
तेरी प्यारी कोख से एक बेटी करें पुकार,
*      *        *        *        *
मैं भी हूँ बेटी माँ तुम्हारी,
मुझे भी है तूं अपनी जान से प्यारी,
मेरी जिंदगी भी है तेरे बिन अधूरी,
मैं नहीं करना चाहती थी पाप कोई,
मेरी भी थी कोई इस में मजबूरी,
ईश्वर अगर बेटा -बेटा से सबकी गोद सजाए,
तो कोई भी माँ कभी ना करें ये अन्याय,
मत सोच की मुझे तुम से प्यार नहीं,
बेटी तुम्हारे बिन हमरा पूरा परिवार नहीं,
तुम्हारी जरूरत पड़ेगी,
हर त्योहार पर तुम्हारे भाई को,
एक बेटी की कीमत क्या है,
पता है ये तुम्हारी आईं को,
बेटी हो या बेटा माँ दोनों को दे एक जैसा प्यार,
मैं भी देखना चाहती हूँ माँ,
ये ईश्वर का बनाया प्यारा संसार,
मुझे से जीने का हक ना छीन माँ,
तेरी प्यारी कोख से एक बेटी करें पुकार,
creater-राम सैणी


























0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home