मुझे भी हक दो माँ (mujhe bhi haq do maa)
तेरी कोख को माना है घर अपना,
तेरी आँखों में ना आएं आंसू मेरी वजह से,
तूं मेरे लिए मत रो माँ
* * * *
![]() |
मुझे भी हक दो माँ (mujhe bhi haq do maa) |
मैं ना मांगू कभी खेल -खिलोने,
नहीं चाहिए मोतियों की कोई माला,
माँ से बढ़कर कोई और नहीं होगा,
जिसने अपने जीवन का सुख मेरे नाम कर डाला,
देखूं अगर मैं तेरी वजह से,
इस दुनिया के रंग निराले,
मेरी माँ की झोली में डाल दें सुख सारे,
मेरी विनती ये ही है तुम से,हे ऊपरवाले,
तेरी कोख में चल रही है एक बेटी की सांसें,
ये जानकर कभी आंसू ना तुम बहाना,
माँ होती है रूप रब का,
मैंने तो ये ही माना,
मुझको पाकर तुम सदा मुसकराओगी
ऐसा हो जाएगा कुछ पल के बाद,
मेरे सूरत देखें बिना तुम एक पल भी,
ना रह पाओगी,
तेरे बिन कोई सांझ -सवेरा ,
मेरे जीवन में कभी ना हो माँ,
तेरी कोख को माना है घर अपना,
तेरी आँखों में ना आएं आंसू मेरी वजह से,
तूं मेरे लिए मत रो माँ,
* * * *
तुम रहो मेरे संग सदा,
मैं बनकर रहूँ तेरा अंग सदा,
मेरा जीवन हो जाए पूरा रंगमय,
तेरे प्यार के रंगों से सदा ,
तुम बन जाना ढाल मेरी,
मेरे सर पर रखना अपने दो प्यारे हाथ,
मुझे रखना ममता की छाँव तले,
मेरे जीवन में हो सदा,
तेरे पावन प्यार की बरसात,
मुझको भी हो ये अभिमान सदा,
मेरी जननी रखती है मेरा ध्यान सदा,
मुझे रंगना अपने प्यार के रंग में सदा,
तेरी मीठी लोरियो का संगीत,
मेरे कानों में रस घोलता है,
तेरे प्यार का जादू सर मेरे चढ़कर बोलता है,
मेरे जीवन का हर पल गुजरे तेरे संग,
चाहे सुख हो या दुख हो माँ,
तेरी कोख को माना है घर अपना,
मुझको भी दुनिया में आने का हक़ दो माँ,
तेरी आँखों में ना आएं आंसू मेरी वजह से,
तूं मेरे लिए मत रो माँ
* * * *
तुम करना मेरा मार्गदर्शन,
मेरी उंगली थामे रखना तुम,
जगा देना तुम गोद में उठा कर मुझको,
जब मीठे सपनों में हो जाऊं मैं गुम,
तुम्हारी गोद में आकर मेरा,
डर हो जाता है गायब,
माँ तुम्हारी कीमत मेरे जीवन में ऐसे है,
जैसे मुझको मिल गया हो कोई हीरा नायाब ,
मैंने सुना है सब रिश्ते हैं फीके,
तेरे प्यार के आगे ओ माँ मेरी,
तेरे जैसा ना होगा दूजा कोई,
मैं बनकर रहूंगी जां तेरी,
तेरा प्यार है निर्मल निश्चल,
तुम ममता की खुली किताब हो माँ,
मैं जानती हूँ मुझको दुनिया में लाने के लिए,
तुम कितनी बेताब हो माँ,
माँ के अंदर बसता है ईश्वर,
तुम मेरे लिए ईश्वर का रूप हो माँ,
तेरी कोख को माना है घर अपना,
मुझको भी दुनिया में आने का हक़ दो माँ,
तेरी आँखों में ना आएं आंसू मेरी वजह से,
तूं मेरे लिए मत रो माँ
* * * * *
creater-राम सैणी
must read :माता-पिता की सेवा
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home