Saturday, 7 October 2023

चाँदनी और माँ का प्यार (chaandani aur maa ka pyar )

चाँद की शीतल चाँदनी के जैसा,
एक तरफ है माँ का पावन प्यार,
एक तरफ जग सारा है,
*     *       *       *

माँ अपने बेटे को गोद में उठती हुई
चाँदनी और माँ का प्यार (chaandani aur maa ka pyar )


चाँद अपनी शीतल चाँदनी,
सब पर बरसाए बिन भेदभाव,
कौन छोटा है कौन बडा है,
ये देखकर नहीं करता है वो कोई मोलभाव,
चाँद की चाँदनी के जैसा है माँ का प्यार,
अपना प्यार लुटाए माँ दिल खोलकर,
हम सब पर सौ-सौ बार,
चाँद के जैसे है दानवीर माँ,
हर पल जीते जंग जिन्दगी की,
तेरे जैसा इस जग में ना कोई शूरवीर माँ,
मेहनत है कठपुतली माँ तेरे प्यारे हाथों की,
हर कोई कायल हो जाता है,
माँ तेरी प्यारी बातों का,
मुख है तुम्हारा एक उजला दर्पण,
तूं मेरी खुशियों का सवेरा है,
चाँद की शीतल चाँदनी के जैसा,
एक तरफ है माँ का पावन प्यार,
एक तरफ जग सारा है,
*      *       *       *
माँ चाँद की खूबसूरती,
इस जग में बहुत मशहूर है,
उसकी खूबसूरती भी मेरी माँ की,
खूबसूरती से कोसों दूर हैं,
होगा चाँद को अपनी चाँदनी पर,
अंहकार थोड़ा -थोड़ा ,
माँ का हौंसला भी देखो,
अकेली जान होते हुए भी,
जिसने हर ग़म का मुंह मोड़ा ,
चंदा मामा और माँ का रिश्ता बहुत पुराना है,
हर किस्से और कहानियां में ,
इनका जिक्र लाजमी आना है,
माँ के आगे छोटा है हर ग़म,
वो जीतकर रहती है हरदम,
हर घड़ी हर लम्हा मेरी जुबान पर,
माँ रहता नाम तुम्हारा है,
चाँद की शीतल चाँदनी के जैसा,
माँ शीतल प्यार तुम्हारा है,
एक तरफ है माँ का पावन प्यार,
एक तरफ जग सारा है,
*      *       *        *
चाँद भी माँ के त्याग को,
झुककर नमन करें सौ बार,
वो भी माँ की कोख से,
जन्म लेना चाहे एक बार,
इस जग के कण-कण में,
माँ का प्यार समाया है,
माँ है ईश्वर की महान रचना,
ईश्वर ने भी‌ माँ को महान बताया है,
माँ तुम्हारे प्यार की लौ,
मैंने अपने दिल में जगाईं है,
माँ का निश्छल,पावन प्यार,
मेरे कंई जन्मों की कमाई है,
लगता है कंई जन्मों की खुशियां,
माँ के रूप में मेरे हिस्से आईं हैं,
माँ का प्यार हम सब पर उधार,
माँ पर एतबार ईश्वर पर एतबार,
जो दिल में रखता है माँ को बैठाकर,
खुशियां से भरा रहेगा उसका घर सारा है,
चाँद की शीतल चाँदनी के जैसा,
माँ शीतल प्यार तुम्हारा है,
एक तरफ है माँ का पावन प्यार,
एक तरफ जग सारा है,
*      *      *      *


0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home