Friday, 29 September 2023

माँ की प्यारी कोख (maa ki pyari kokh )

दुनिया से जाने के लिए कंई रास्ते हैं मगर,
दुनिया में आने के लिए एक ही रास्ता है ,
*     *        *        *

माँ अपने बेटे को सीने से लगाती हुई
माँ की प्यारी कोख (maa ki pyari kokh )


माँ की कोख है मेरा पहला घर,
इसलिए उसकी कोख मुझे,
हद से ज्यादा प्यारी है,
इस कोख के आगे सर झूकता है,
ये तो जान हमारी है,
राम जाने कैसे माँ बिन देखे,
रखती थी ख्याल मेरा,
मेरी भूख -प्यास मेरा हिलना- डुलना,
ना बांका हो एक बाल भी मेरा,
माँ अपने प्यारे हाथों से छूकर,
मेरे दिल की धड़कन जान लेती थी,
ईश्वर पर कर के भरोसा,
सब सही होगा ये मान लेती थी,
माँ का मुस्कराता चेहरा हो सबके पास,
माँ का सहारा हो सबके पास,
माँ बिन जीवन है क्या ये सोचकर मन कांपता है।
दुनिया से जाने के लिए कंई रास्ते हैं मगर,
दुनिया में आने के लिए एक ही रास्ता है ,
*       *       *       *
माँ तेरी कोख का रहूँगा सदा करजाई मैं,
जब तक सीने में प्राण रहें,
ईश्वर के बाद माँ ही ईश्वर है,
इस बात का सदा ज्ञान रहे,
तेरी कोख से  बाहर आकर
मैं जब लग जाऊंगा तुम्हारे सीने से,
सुना है अनंत, निस्वार्थ सुख मिलता है,
माँ के एक पल के छूने से,
नौ महीने का वो जीवन प्यारा,
वो एक -एक पल माँ, मैंने तुम्हारे सहारे गुजारा,
वो था एक अंधयारा -सा जीवन माँ,
तुम्हारी गोद में आकर मुझे उजाला मिला,
मेरा तन-मन है करजाई तुमहारा,
जब तुम्हारे अमृत रूपी दूध का ,
मुझे पहला निवाला मिला,
माँ जिनको चाहिए स्वर्ग का सुख,
माँ के चरणों में सर झुकाने से ही,
मिलता वो‌ रास्ता है,
दुनिया से जाने के लिए कंई रास्ते हैं मगर,
दुनिया में आने के लिए एक ही रास्ता है ,
वो है माँ की प्यारी कोख।
*       *       *        *
माँ के बिन गुज़रेंगे दिन ये सोचना बेकार है यूं ही,
मेरी धड़कन तूं मेरी हिम्मत तूं ,
ईश्वर भी मेरा है तूं ही  ,
माँ मेरा ये जीवन है तेरा उपहार,
मैं कैसे भूल जाऊं माँ तेरा ये उपकार,
मेरे जीवन का एक ही उद्देश्य,
हर घड़ी करूं माँ तेरा सत्कार,
मेरे हाथों की लकीरों में,
माँ दिखती है तस्वीर तुम्हारी,
मैं कैसे भूल जाऊं वो दिन,
माँ जब तुम कराती थी,
बैठाकर अपनी पीठ पर मुझे सवारी,
ईश्वर करे खुशी तुम्हारे चेहरे पर,
हर वक्त यूं ही विराजमान रहे,
जब तक ये धरती ये नीला आसमान रहे,
मैं रहूँगा सदा तुम्हारे चरणों में,
मुझे तुम्हारे दूध का वास्ता है,
दुनिया से जाने के लिए कंई रास्ते हैं मगर,
दुनिया में आने के लिए एक ही रास्ता है ,
वो है माँ की प्यारी कोख।
*        *        *        *



0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home